CM Yogi : मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संभावना है कि वे हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा भी करेंगे। दुल्हेड़ा पुलिस चौकी के पास विशेष मंच तैयार किया गया है, हालांकि उनके आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि अभी बाकी है। इससे पहले सीएम योगी गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं।
हरिद्वार से लौटते हुए हजारों की संख्या में कांवड़िए मेरठ से होकर गुजर रहे हैं। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। 20 जुलाई की रात 11 बजे से लेकर 21 जुलाई की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।
यह भी पढ़ें : पता नहीं कहां से आते हैं और रात में यूपी के इन जिलों में उड़ते हैं द्रोन, दहशत में…
कानपुर, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, गढ़, हापुड़ सहित हाईवे से जुड़े कई शहरों में यह व्यवस्था लागू होगी। कानपुर के डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने सभी प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।