Ahmedabad Becomes India’s Safest City: देश के कई बड़े और चर्चित शहरों को पीछे छोड़ते हुए गुजरात का अहमदाबाद अब भारत का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है। न्यूम्बियो (Numbeo) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद को सेफ्टी इंडेक्स में 68.3 स्कोर मिला है, जो इसे देशभर में पहले पायदान पर लाता है।
एशिया में भी बनाई जगह
सिर्फ भारत में ही नहीं, एशिया के स्तर पर भी अहमदाबाद ने खुद को साबित किया है। इस रिपोर्ट में एशिया के टॉप 100 सुरक्षित शहरों की सूची में अहमदाबाद 29वें स्थान पर आया है।
जयपुर को 34वां
हैदराबाद को 45वां
मुंबई को 46वां
गुरुग्राम को 54वां
नोएडा को 56वां स्थान मिला है।
यह दिखाता है कि अहमदाबाद न केवल भारतीय शहरों से आगे है, बल्कि एशियाई स्तर पर भी यह एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
कैसे सुरक्षित बना अहमदाबाद?
अहमदाबाद को यह मुकाम आधुनिक तकनीक और नागरिक सहयोग से हासिल हुआ है।
शहर में 25,500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
इनमें से 22,000 कैमरे आम नागरिकों ने खुद लगाए हैं।
बाकी कैमरे नगर निगम, गृह विभाग और निर्भया योजना के अंतर्गत लगाए गए हैं।
यह पहल बताती है कि सुरक्षा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी से भी संभव होती है।
हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम और 24×7 निगरानी
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।
इस कंट्रोल रूम से सभी कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जाती है।
किसी भी आयोजन या भीड़-भाड़ वाले मौके पर, इन कैमरों से हर कोने पर नजर रखी जाती है।
पुलिस कमिश्नर ने जताया गर्व
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह रैंकिंग शहर के नागरिकों और पुलिस बल की टीमवर्क का नतीजा है। सभी ने मिलकर अहमदाबाद को इतना सुरक्षित बनाया है।”
अहमदाबाद की यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि जब प्रशासन और जनता मिलकर काम करें, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह मॉडल देश के बाकी शहरों के लिए भी प्रेरणादायक बन सकता है।