UP T20 League Highlights:यूपी टी-20 लीग में दिन ब दिन जोश बढ़ता जा रहा हैं। यूपी टी-20 लीग में कल का दिन रोमांच से भरा रहा। कानपुर सुपरस्टार्स ने लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पहली जीत दर्ज की, जबकि काशी रुद्रास ने गोरखपुर को हराकर अपनी विजयी लय बरकरार रखी।
मैच 16 : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मैवरिक्स
खेले गए 16वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा। उन्होंने मेरठ मैवरिक्स को डीएलएस विधि से 14 रन से मात दी। लगातार हार से जूझ रही कानपुर की टीम के लिए यह जीत बेहद अहम रही। इस नतीजे ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूती दी और टीम के फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान लौटा दी।
इस मैच में कानपुर के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मेरठ के गेंदबाजों को दबाव में रखा। मेरठ की ओर से रिंकू सिंह और मधव कौशिक जैसे बड़े नामों से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाए। दूसरी तरफ कानपुर के गेंदबाजों ने मौके पर विकेट झटके और मैच का रुख अपनी ओर कर लिया।
मैच 17 : काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस
दिन का दूसरा मैच काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में काशी ने गोरखपुर को 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की।
गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश की, लेकिन काशी के गेंदबाजों ने उन्हें बांधकर रखा और रन गति पर अंकुश लगाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने शांत दिमाग से बल्लेबाजी की। टॉप ऑर्डर ने जिम्मेदारी दिखाते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम को जीत दिलाई।
अंक तालिका पर क्या हुआ कोई असर
कानपुर की जीत भले ही उन्हें अंक तालिका में ऊपर नहीं ले जा पाई, लेकिन टीम के हौसले जरूर बुलंद हुए हैं। वहीं, काशी रुद्रास की यह जीत उन्हें अंक तालिका में और मजबूती से खड़ा करती है। टीम का लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें खिताब के दावेदारों में शामिल कर रहा है।
दर्शकों का उत्साह
दोनों मैचों में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। खासकर कानपुर की पहली जीत ने उनके समर्थकों को बेहद खुश किया। उधर, काशी रुद्रास की निरंतर शानदार फॉर्म देखकर उनके फैंस में भी खुशी और जोश का माहौल रहा।