Weather Update:उत्तर प्रदेश में बुधवार से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में बादलों की सक्रियता कम हो जाएगी। हालांकि दिल्ली से लगे कुछ जिलों और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मंगलवार का मौसम
मंगलवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे जिलों में बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बूंदाबांदी दर्ज की गई। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार बने।
बुधवार से बदलाव
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने साफ किया है कि राज्य में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। आने वाले चार से पाँच दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा और केवल छिटपुट बूंदाबांदी की स्थिति बनी रहेगी। यानी, फिलहाल किसानों और आम जनता को जोरदार बारिश का इंतजार करना पड़ेगा।
बंगाल की खाड़ी से उम्मीद
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम विकसित हो रहा है। इसके असर से 31 अगस्त के आसपास उत्तर प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश लौट सकती है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत पहले से ही मिल रहे हैं।
अगस्त के अंत में राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के आखिरी दिनों में एक बार फिर अच्छी मानसूनी बारिश होगी। यानी, फिलहाल बारिश में कमी रहेगी लेकिन महीने के अंत तक मौसम करवट लेकर लोगों को राहत दे सकता है।
उत्तर प्रदेश में आज से बारिश कम होगी और सिर्फ कुछ जिलों में ही बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि बंगाल की खाड़ी से विकसित हो रहे सिस्टम की वजह से 31 अगस्त के बाद दोबारा अच्छी बारिश लौट सकती है।