Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढपुरा विकास खंड के कायमपुर गांव में एक भंडारे के बाद करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। यह घटना हनुमान मंदिर में आयोजित कथा के बाद हुई, जहां शनिवार को कथा के समापन पर रविवार को भंडारा आयोजित किया गया था। भंडारे में करीब पांच हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद, रविवार को बचा हुआ खाना गांववालों में बांट दिया गया, लेकिन सोमवार को बचे हुए खाने को खाने के बाद करीब 100 लोग बीमार हो गए। उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खाना खाने से फूड पॉइजनिंग का शक
विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होने वाले पीड़ितों में सिढपुरा, अमांपुर और कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती किए गए लोग शामिल थे, जबकि कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भी दाखिल किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाए गए खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि खाने की वजह से लोगों की तबीयत क्यों बिगड़ी।
यह भी पढ़ें : निकाह किया तो बनना पड़ेगा मुसलमान, बरेली में युवती को परेशान करने वाले…
यह पहली बार नहीं है, जब भंडारे के खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी हो। हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मोहराई गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां भंडारे में परोसे गए देसी घी से बने हलवे को खाने के बाद 250 लोग बीमार हो गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि हलवे में इस्तेमाल किया गया घी इंसानों के खाने के लिए अनुपयुक्त था, क्योंकि उस पर साफ लिखा था कि यह घी मानव उपभोग के लिए नहीं है।