आगरा ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां खेरागढ़ क्षेत्र में उटंगन नदी में 11 लोगों डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की टीम नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी तक दो लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं एक अन्य युवक का इलाज जारी है। अन्य की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।
गांव कुसियापुर के ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बृहस्पतिवार को उटंगन नदी पहुंचे थे। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए। इससे चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में डूबते तीन लड़कों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डूबे लोगों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।
उटंगन नदी में डूबने से ओमपाल पुत्र रमेश चंद (25) और गगन पुत्र माधव सिंह (24) की मौत हो चुकी है। वहीं, सचिन पुत्र विष्णु (20) को नदी में से गोताखोरों ने जीवित बाहर निकाला, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरेश पुत्र माधव सिंह (20), अभिषेक पुत्र कुमार पाल (16), भगवती पुत्र मुरारी लाल (22), ओके पुत्र किशन सिंह (16), सचिन पुत्र रामवीर (16), सचिन पुत्र अतरा (17), गजेंद्र पुत्र रेवती (20), दीपक पुत्र सुक्कन (15) के बारे में अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। गोताखोर तलाश में जुटे हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दोपहर में सात से आठ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम मौके पर पहुंची। डूबे हुए लोगों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीमें नदी के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए हैं। बारिश ज्यादा होने के चलते पानी का बहाव तेज है। ऐसे में राहत-बचाव कार्य में समस्याएं आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में 11 लोग डूब गए हैं। इनमें से किसी के बचने की संभावना न के बराबर है।