UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने बिजली संकट का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा और तंज कसते हुए ‘जय श्रीराम’ व ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाए। इस पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विपक्ष को बिजली से नहीं, बल्कि भगवान के नाम से समस्या है। वहीं, सदन के बाहर सपा विधायकों ने अरावली संरक्षण और कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदूषण के आंकड़ों पर भी सदन में बहस हुई, जहाँ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर के गलत AQI डेटा को लेकर सपा विधायक आरके वर्मा को कड़ी फटकार लगाई।
अब तो कार्यकर्ता भी घबराया है,
जब मंत्री जी ने बुलाया है।
जब लगाता है कार्यकर्ता नारा तब ये मंत्री बनते हैं
और वही मंत्री नारा लगाके उसी कार्यकर्ता को ठगते हैं।गांवों और शहरों में विद्युत आपूर्ति बाधित है और मंत्री जी से जब सवाल पूछा जाता है तो नारे लगाकर जनता और कार्यकर्ताओं… pic.twitter.com/h70sUzG0v7
— Dr Ragini Sonker (@sonker_ragini) December 24, 2025
बिजली पर सवाल और नारों की गूँज
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने ऊर्जा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली का दावा करती है, जबकि जमीनी हकीकत में 14 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा कार्यकर्ता भी चुपके से मंत्री के कान में बिजली की कमी की शिकायत करते हैं, लेकिन मंत्री जी केवल नारों से बात टाल देते हैं। रागिनी ने ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव’ के नारे लगाकर सत्ता पक्ष को चुनौती दी।
जवाब में मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादन ढाई गुना बढ़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा, “आपको बिजली की कमी से दिक्कत नहीं है, आपको जय श्रीराम के उद्घोष से समस्या है।” उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में लाखों मजरों का विद्युतीकरण हुआ है और केंद्र से नए बजट के तहत जर्जर बुनियादी ढांचे को सुधारा जा रहा है।
कानपुर के AQI पर स्पीकर का सख्त रुख
UP Assembly में प्रदूषण का मुद्दा भी छाया रहा। सपा विधायक आरके वर्मा ने दावा किया कि कानपुर का AQI 400 के पार पहुँच गया है। इस पर कानपुर से आने वाले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा, “गलत आंकड़े मत दीजिए, कानपुर का AQI 149 है। आप डॉक्टर हैं, पूरे प्रदेश का डेटा एक जैसा कैसे हो सकता है?” स्पीकर ने विधायक को अपना मोबाइल चेक करने की सलाह देते हुए उन्हें गुमराह न करने की हिदायत दी।
सदन के बाहर प्रदर्शन
UP Assembly सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन के बाहर धरना दिया। विधायकों ने ‘सेव अरावली, सेव लाइफ’ के नारे लगाए और पर्यावरण कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही, कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सरकार जल, जंगल और जमीन बेचने पर आमादा है।
आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देंगे, जिसके साथ ही इस सत्र की औपचारिक समाप्ति होगी।










