नई दिल्ली: कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना संक्रमित है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं। आपको बता दे कल दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने देहरादून के परेड ग्राउंड में ‘नवपरिवर्तन सभा’ की थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे।
वही अब कोरोना संक्रमण पर भी राजनीति शुरू हो गई है। आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जो अब भाजपा का हिस्सा हैं ने केजरीवाल पर ट्वीट कर जबरदस्त हमला किया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें सुपर स्प्रेडर बता दिया है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, ये जो पटियाला में, लखनऊ में, गोवा में कोरोना फैलाने का पाप करके आये हो उसका जिम्मेदार कौन? तुम सच में सुपर स्प्रेडर हो।
पिछले पांच दिनों में सीएम केजरीवाल का दौरा
- तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की
- दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की
- एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे
- 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए
- 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे