बुलंदशहर : बुलंदशहर जनपद की स्याना विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में दिख रहे हैं वहीं राष्ट्रीय लोकदल की बात की जाए अभी टिकट क्लियर नहीं हुआ है, परंतु राष्ट्रीय लोकदल के खाते में यह सीट जा सकती है, स्याना से दावेदारी कर रहे हैं पूर्व विधायक दिलनवाज खान वह भाजपा की तरफ से वर्तमान में विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का टिकट बताया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि स्याना विधानसभा में अबकी बार किसके सिर सजेगा ताज क्योंकि बसपा ने मजबूत प्रत्याशी के रूप में पंडित सुनील भारद्वाज को स्याना विधानसभा में उतारा है, लगभग 5 महीने से विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं सर्व समाज के लोगों ने उनका साथ दिया है, अब देखना यह होगा कि आगामी 10 फरवरी को बसपा प्रत्याशी के पक्ष में कितना समर्थन मिलता है।
वहीं भाजपा के विधायक की बात की जाए तो भाजपा विधायक का क्षेत्र में विरोध देखने को मिल रहा है लगभग 10 दिन से एक दर्जन से भी ज्यादा गांव में भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी का युवाओं ने पुतला फूंक चुके है, वहीं अब बात की जाए स्याना हिंसा के आरोपी योगेश राज भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, युवा पीढ़ी में अच्छी पकड़ रखते हैं, कहीं भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार योगेश राज हाल ही में कोर्ट में सरेंडर हो कर जेल में निरूद्ध है जेल से चुनाव लड़ने का उन्होंने ऐलान किया है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं सबसे ज्यादा जनसंपर्क में बात की जाए तो बसपा प्रत्याशी पंडित सुनील भारद्वाज आते हैं पंडित सुनील भारद्वाज ने लगभग विधानसभा के सभी गांवों में जनसंपर्क कर चुके हैं और अपनी पहचान बना चुके हैं समीकरण अब देखना यह होगा आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में वहीं निर्दलीय चुनाव जेल बंद होकर लड़ रहे योगेश राज भी भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो समीकरण साफ दिख रहा है कि बसपा प्रत्याशी सुनील भारद्वाज मजबूती से चुनाव लड़ते हुए देख रहे हैं वर्षों पुराना जो लक्ष्य बसपा ने रखा है वह पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।
(अशोक कुमार)