नई दिल्ली। देश की राजधानी के सीएम केजरीवाल ने पंजाब में चल रही सियासी हलचलों के बीच एक नंबर जारी किया है जिसपर मतादाता अपनी पंसद का उम्मीदवार और सीएम उस नंबर डायल कर बता सकता है, पसंद बताने के लिए इस नंबर पर डायल करें 7074870748, वहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि वह 17 जनवरी को लोगों द्वारा टेली-वोटिंग के आधार पर चुने गए पार्टी के पसंदीदा सीएम चेहरे का खुलासा करेंगे. केजरीवाल ने ये भी कहा है कि राजनीति में ये पहली बार है कि कोई पार्टी जनता से अपना मुख्यमंत्री चुनने के लिए कहा रही है।
17 जनवरी को शाम 5 बजे तक ये फोन लाइन खुली रहेंगी
पंजाब के लोग 7074870748 पर कॉल, व्हाट्सएप या SMS के जरिए अपनी पसंद के नाम का खुलासा कर सकते हैं. 17 जनवरी को शाम 5 बजे तक ये फोन लाइन खुली रहेंगी. केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि हम जनता के रिएक्शन को देखें और उनकी फीडबैक के हिसाब से पार्टी सीएम पद के उम्मीदवार का चयन करेगी. पार्टी ने इसके लिए वोट की घोषणा करते हुए एक पोस्टर भी लॉन्च किया है. इसमें कहा गया है कि जनता चुनेंगी अपना सीएम. 7074870748 पर कॉल करें. यह कदम आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के लिए निराशाजनक कहा जा सकता है, क्योंकि वो लंबे समय से सीएम पद की महत्वकांक्षाओं को पाले हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दौड़ में नहीं हूं
दिल्ली के सीएम (Delhi CM) ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) मेरे लिए बहुत प्रिय हैं. वह मेरे छोटा भाई (छोटे भाई) हैं. वह आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. मैं यह भी कह रहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों को ही इस पर फैसला करने देना चाहिए. क्या केजरीवाल जनता के सामने विकल्प में से एक हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दौड़ में नहीं हूं।
AAP 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनीं
आप पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत चुनौती बनकर उभरी है. भाजपा-अमरिंदर के गठबंधन और अकाली दल के गठबंधन ने मुकाबले को चौतरफा कर दिया है. हालांकि सभी पार्टियां सीएम पद को लेकर काफी सतर्क हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 117 निर्वाचन क्षेत्रों में से 77 सीटें हासिल करते हुए सरकार बनाई. AAP 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनीं. अकाली दल ने चुनाव में 15 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी को 3 सीटों पर ही जीत मिली थी।