रामपुर । उत्तर प्रदेश में अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियो ने लगभग अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए है, जिसमें सभी प्रत्याशी अपने गढ़ से जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर सत्ता की कुर्सी पाना चाहते है, वहीं बात करें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की तो वो अभी जेल से रिहा होकर आए है और चुनावी मैदान में उतरे ही नहीं थे कि उन्होंने प्रचार प्रसार के दौरान पुलिस से नोकझोंक कर ली और अब उन्हें ये नोकझोंक महंगा पड़ सकता है।
अब्दुल्ला ने पुलिस पर प्रचार करने से रोकने का लगाया आरोप कहा मुझे लिखकर दे दो की में प्रचार नही कर सकता तो में घर बैठ जाऊँगा दूसरे प्रत्याशी 15,15 गाड़ियों से लाउडस्पीकर से प्रचार कर रहे हैं तब भी उनको कोई नही रोक रहा है लेकिन पुलिस मेरे पीछे है।
गौरतलब है कि स्वार में प्रचार के दौरान भी पुलिस ने अब्दुल्ला को सही से प्रचार नही करने दिया था दड़ियाल में तो उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर भी दी गई थी अब ताज़ा मामला थाना टाण्डा के सहरिया जवाहर गांव से सामने आया है।
वहीं सोशल मीडिया पर अबदुल्ला आज़म खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अब्दुल्ला पुलिस सुरक्षा को लेकर साफ कहते हुए नजर आ रहे है कि आपके ही पुलिस वाले गोली मार देंगे मुझे नही है भरोसा। कितने फ़र्ज़ी एनकाउंटर हो रहे है यह सब जानते है साथ कहा में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर लोगो तक पहुँच रहा हु ओर मुझे यह भी पता है कि आपको मुझे रोकने के लिए ही भेजा गया है हारूँगा में फ़िर भी नही।
अब्दुल्ला का वीडियो वायरल रामपुर के स्वार विधान सभा में सपा प्रत्याशी सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान की पुलिस से हुई नोकझोक का वीडियो वायरल अब्दुल्ला ने पुलिस सुरक्षा से किया साफ इंकार।