South Actor Manjusha Neogi Death: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को बंगाली सिनेमा से एक और एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी ने आत्महत्या की है. यह 15 दिनों में तीसरी हत्या है. बता दे कि मॉडल मंजूषा नियोगी का शव आज उनके पाटुली के घर में फंदे से लटकता हुआ मिला.
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/05/42e540f1-image.png)
15 दिनों में तीन मौतें
गौरतलब है कि, पिछले तीन दिनों में यह दूसरी एक्ट्रेस की मौत है. इससे पहले भी 15 दिनों के अंदर ही एक अभिनेत्री ने मौत को चुना था. अब तक दो सप्ताह के अंदर कोलकाता में तीन अभिनेत्रियों ने आत्महत्या की है.
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/05/b97c2744-image.png)
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/05/51958954-image.png)
पहले हुई थी ‘पल्लवी डे’ की मौत
सबसे पहले शुरुआत में छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री ‘पल्लवी डे’ की मौत हुई थी. 15 मई को पल्लवी का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला था. पल्लवी के परिवार ने कत्ल की शिकायत दर्ज कराई थी और लिव इन रिलेशन में रह रहे पल्लवी के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/05/0b4416d4-image.png)
विदिशा ने किया था सुसाइड
पल्लवी डे के बाद कोलकाता में मॉडल और अभिनेत्री विदिशा डे मजुमदार का शव भी फंदे से झूलता मिला. विदिशा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था और मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया था. जिसके बाद ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के साथ रिश्तों की जांच भी की जा रही है. विदिशा के दोस्तों का कहना है कि एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थीं.
अब मंजूषा नियोगी की मौत ने सबको सकते में डाल दिया और चौंका दिया. खास बात यह है कि मंजूषा नियोगी विदिशा की दोस्त है. विदिशा के बाद मंजूषा भी डिप्रेशन में रह रही थी. पुलिस मामले में तेजी से जांच में जुट गई है. इन घटनाओं में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.
(BY: VANSHIKA SINGH)