भारत और इंग्लैंड के बीच आज T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को खेला गया थे जिसे भारत ने 50 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है। आज होने वाले सीरीज के दूसरे T20 मैच में अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
इस T20 सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड में लगातार चौथी T20 सीरीज जीत लेगी। इससे पहले भारत ने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से T20 सीरीज अपने नाम की थी।
विराट पर होंगी सभी की नजरें –
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बल्ला 2019 से डायटिंग कर रहा है लेकिन लगता है कि ये डायटिंग ज्यादा लम्बी हो गई हैं क्योंकि अगर अब विराट का बल्ला नहीं बोला तो टीम में उनकी जगह पर भी गाज गिर सकती है। पांचवे Rescheduled टेस्ट मैच में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। अब अगर T20 सीरीज में भी विराट का यही हाल रहा तो भारतीय टीम और खुद विराट कोहली के लिए मुश्किलें पैदा हो सकतीं हैं।
पहले मैच की टीम में होगा बदलाव –
7 जुलाई को खेले गए पहले मैच में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा,ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। अब दूसरे मैच में ये सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं तो जाहिर सी बात है कि जीत कर आ रही टीम में 2 बदलाव तो अवश्य होंगे, हालॉकि बदलाव 2 से ज्यादा भी हो सकते हैं।