Cashless Treatment Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के 20 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को गुरुवार को बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिवारजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा आज से मिलेगी.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोकभवन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत कर चुके है.
सीएम योगी ने सुबह 11 बजे कैशलेस हेल्थ कार्ड का शुभारंभ किया. इसके लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. अब हेल्थ कार्ड दिखाकर सरकारी कर्मी व उनके परिजन सरकारी अस्पताल व योजना से सम्बद्ध अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
सालों से राज्य के सरकारी कर्मचारी कैशलेस इलाज की मांग कर रहे थे जो आज योगी सरकार ने पूरी कर दी.
कैशलेस योजना में क्या मिलेगी सुविधाएं :
22 लाख कर्मियों-पेंशनरों को तोहफा
सरकारी अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा
इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा
सरकार सबको सुविधा दे रही हैं
75 लाख लोगों को इलाज का फायदा
सीएम योगी ने अच्छे कर्मचारी को रखा याद :
सीएम योगी ने योजना का शुभारंभ करते हुए बताया कि ‘अच्छे कर्मचारी को लोग याद रखते हैं और हमें हर व्यक्ति की दुआ लेना चाहिए. बुलेट ट्रेन की स्पीड से सरकार चली और वापस भी आई. जो काम अच्छा करेगा उसको लोग याद करेंगे. कोरोना काल में कर्मचारियों ने ड्यूटी निभाई’.