जहां एक तरफ राजस्थान कई जिलों में बीते दिनों भारी बारिश के चलते लोगों सूकुन मिला है..और तपती गर्मी से रहात मिली है तो वहीं दुसरी तरफ रीट परीक्षा देने पहुंचे कई कैंडिडेट्स को समस्या सामना करना पड़ा..दरअसल राजस्थान में कड़े इंतजामों के साथ रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है..
इसी बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है..जिसके कारण कई कैंडिडेट्स की परीक्षा सेंटरों पर देरी पहुंचने पर एंट्री नहीं हुई.. कैंडिडेट्स पुलिसवालों के सामने रोते-बिलखते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ..

प्रदेश में परीक्षा के केंद्र
रीट की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1380 केंद्र बने हैं..इन केन्द्रों पर 16,96,516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.. प्रथम स्तर की परीक्षा में कुल 4,01,320 और द्वितीय स्तर में 12,95,196 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं.. परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा CCTV से निगरानी की जाएगी..
आपको बता दें.. जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं..जहां साढ़े तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे..जैसलमेर में सबसे कम 10 केंद्र हैं जहां 8237 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तो वहीं अजमेर में 53 केंद्र बनाए गए हैं..यहां पर 65,309 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे..
परीक्षा में एंट्री के लिए समय निर्धारित

जयपुर में रीट के चलते यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है..इसके अलावा शुक्रवार रात 11 से 24 जुलाई की रात 11 बजे तक शहर में स्लो-मूविंग वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी..क्योंकि परीक्षा के एक दिन पहले रात को कई अभ्यर्थी आ जाएंगे..
लेकिन सभी सेंटर पर तय समय पर एंट्री बंद कर दी गई..जिससे कई कैंडिडेट्स की एंट्री नहीं हो पाई..इस दौरान रीट परीक्षा की समन्वयक बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी को फ्रिस्किंग के लिए केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना जरुरी है..
परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात

हर परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो पुरुष पुलिसकर्मी, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात किए गए है..
वहीं नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए सेंटर्स और उसके आसपास के इलाकों के एरिया में कड़ी नजर रखी जा रही है..इसके चलते पुलिस ने युवकों को पड़ा है.. जो सेंटर में मौजूद कैंडिडेट को नकल करवाने के प्रयास कर रहे थे ..इनसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए है..फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है..
पहली स्तरी की परीक्षा 1 पारी में

आपको बता दें पहली स्तरी की परीक्षा 1 पारी में..दूसरे स्तर की परीक्षा तीन पारियों में शनिवार 23 जुलाई को दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक 24 जुलाई को पहली और दूसरी पारी में होगी.. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा..
वहीं अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सीमा में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक रीट अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे..जबकि 22 से 25 जुलाई तक अभ्यार्थी जयपुर मेट्रो में भी फ्री में सफर कर सकेंगे..
अभ्यर्थियों के लिए हैल्पलाइन न.

वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख अभ्यर्थियों के लिए उनके नजदीकी स्टेशन से ट्रेन और बसों की व्यवस्था भी की जाएगी..साथ ही अभ्यर्थियों को अगर कोई परेशानी होती है तो वो रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के नंबर 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं..
एग्जाम के दौरान ड्यूटी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए आई कार्ड भी जारी किया है..इस आई कार्ड के जरिए ही इन्हें सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा..वहीं जयपुर के सभी परीक्षा सेंटर पर कुल 8092 इंविजिलेटर लगाए गए है..जबकि पेपर कॉडिनेटर, एरिया अधिकारी, सुपर वाइजर, पर्यवेक्षक समेत कुल 13 अलग-अलग सेंक्शन में कर्मचारियों-अधिकारियों की तैनाती की गई है..