Meerut Viral Video: नशेबाज कंटेनर ड्राइवर ने कार को कई किलोमीटर तक घसीटा, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन ये वीडियो देखकर आप ये मत समझिए कि किसी शूटिंग का वीडियो है। क्योंकि ऐसा वीडियो आमतौर पर आप फिल्मों में देखते होंगे। जिसमें कार को घसीटते खूब देखा होगा। बता दें कि यह वीडियों मेरठ के एक नशेड़ी कंटेनर चालक कीू करतूत का है। जी हां, एक नशेड़ी कंटेनर ड्रािवर ने फिल्मी स्टाइल में कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। वहीं सड़क पर आम लोगों ने चिल्लाकर उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन सब बेकार रहा।

हालांकि गनीमत रही की कार में सवार चार युवकों ने किसी तरह अपनी जान को बचाया। नशेड़ी ड्राइवर की करतूत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जनकर वायरह हो रहा है। दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता हैं कि किस तरह से एक कंटेनर सफेद रंग की गाड़ी को खौफनाक तरीके से घसीट रह है। गाड़ी में कुल चार लोग मौजूद थे।

वहीं चार युवकों ने जैसे-तैसे करके अपनी जमीन को बचाया। वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने किसी तरह से कंटेनर को रोका और ड्राइवर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने इस खौफनाक मंजर को देखते ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को रोका और उसे हिरासत में ले लिया है।

परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है, जो कि अलीपुरक मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी। उन्होंने बताया कि अभी तक हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर कोई तहरीर नहीं प्राप्त होती है तो भी पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खुद ही केस दर्ज करेगी।

Exit mobile version