PFI पर सरकार की कार्यवाई के बाद, ट्विटर भी एक्शन में

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI और उसके अध्यक्ष, ‘पीएफआईओफिशियल’ (PFIofficial) और ‘ओमा सलाम’ के ट्विटर अकाउंट को गुरुवार को केंद्र द्वारा संगठन और उसके सहयोगियों पर बुधवार को पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद रोक दिया गया।

पीएफआई के अलावा, जिन संगठनों को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत प्रतिबंधित घोषित किया गया था, वो हैं:

1- पीएफआई
2- रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF)
3- कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI)
4- ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC)
5- नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्ग (NCHRO)
6- नेशनल विमेन फ्रंट
7- जूनियर फ्रंट
8- एम्पावर इंडिया फाउंडेशन
9- रिहैब फाउंडेशन

बता दें, पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI पर प्रतिबंध की मांग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को देश से प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल, बुधवार सुबह 6:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इतना ही नही PFI के साथ ही जुड़े संगठनों पर भी 5 साल का बैन लगाया गया है। टेरर लिंक के आरोप में देश के कई राज्यों में PFI पर लगातार छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐक्शन लिया है।

Exit mobile version