केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव ने केजरीवाल को दिया समर्थन

आज सपा कार्यालय पर दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग वोट देते है और उसकी सरकार बनती है. 2015 में सरकार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हैं और केंद्र सरकार ने सभी शक्तियां छीन ली. कोर्ट का भी फैसला आया की सभी शक्तियां चुनी हुई सरकार के पास होने चाहिए और यह अधिकार लेने में आप सरकार को 8 साल लगें लेकिन केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर कोर्ट का आर्डर खत्म कर दिया. जब अध्यादेश संसद में जायेगा तो इस अध्यादेश को रोका जा सकता है. इसलिए यह अध्यादेश पर केंद्र सरकार हार जाती है. अब लोक सभा चुनाव के सेमी फाइनल होगा

पंजाब सीएम का भगवंत मान बयान

बीजेपी पूरे देश पर कुल्हाड़ी चला रही है. स्टेट को बीजेपी काम नहीं करने देती है. बीजेपी इलेक्टेट पर सेलेक्टेट का दबदबा बना रही है.खुद राज्यपाल कहता है कि पंजाब में मेरी सरकार नहीं है.अब तो किसी प्रदेश के लिए अध्यादेश लाया जा सकता है. सपा ने आप कोई समर्थन दिया है इसलिए आभारी हूं.

अखिलेश यादव का बयान

लोकतंत्र को बचाने में सभी को साथ आना चाहिए.दिल्ली का अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ है.
सपा इसके खिलाफ आप कोई समर्थन देती है. आप के विकास को बीजेपी देखना नहीं चाहती.
मैं और मेरे सदस्य आम आदमी पार्टी के साथ है.

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version