Weather Forecast: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: मानसून धीरे अपने पूरे रंग में आ चुका है. देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कहीं का मौसम सुहावना हो गया है तो कहीं इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यूपी, बिहार, दिल्ली, दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण गर्मी से परेशान लोगों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत अन्य कई राज्यों के लिए बारिश आफत बनकर आई है। भारी बारिश-बाढ़ की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में तो अब तक लगभग 200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल

अगर दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में रुक-रुककर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे पेड़ और खंभे गिर सकते हैं. हालांकि इससे मौसम के पारे में गिरावट आएगी. बादल छाए रहने से आज सूर्य देव ज्यादा देर तक दिखाई नहीं देंगे.

दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल

मध्यप्रदेश के इन इलाकों में जमकर हो रही बारीश

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल के अलावा चंबल क्षेत्र के दतिया, भिंड और मुरैना और बघेलखंड के अंतर्गत आने वाले सतना जिले में जोरदार बारिश हुई। चंबल इलाके में तो बुधवार-गुरुवार से ही भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से यहां के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मुरैना में चंबल नदी के जलस्तर में 4 मीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं श्योपुर में पार्वती और अमरान नदी उफान पर है। जिसके कारण कोटा हाईवे बंद हो गया है।

राजधानी भोपाल में शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। यहां के रतनपुर सड़क पर बने अंडर ब्रिज पर दो फीट तक पानी भर गया, जिसकी वजह से आनेजाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजधानी से सटे गांवों में जलभराव हो जाने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version