ANIL DUJANA: नोएडा का कुख्यात अनिल दुजाना एनकाउंटर में हुआ ढेर, 50 से अधिक मुकदमें थे दर्ज

मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एक-एख कर के माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की शपथ को पूरा करती दिख रही है, मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अनिल दुजाना के मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया

मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एक-एख कर के माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की शपथ को पूरा करती दिख रही है, मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अनिल दुजाना के मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया जिसके बाद इस माफिया के एनकाउंटर की जानकारी सामने आ रही है।

बता दें इस कुख्यात बदमाश पर 50 से ज्यादा केस जैसे हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि दर्ज थे। इस माफिया को गांव में सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। इसे लेकर के 70 से 80 के दशक में काफी खौफ हुआ करता था। जिसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है।

 

 

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version