जयप्रकाश नगर में आंगनबाड़ी की तरफ से CM योगी ने 6 माह के बच्चों का कराया अन्नप्राशन, खीर और चॉकलेट भी दी

लखनऊ, बुधवार यानी कल 21 जून को बलिया के सिताब दियारा जेपी नगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने करोड़ों का सौगात दिया। लेकिन एक अनोखा नजारा तब दिखा जब सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल से पहले 20 बेड के कोविड अस्पताल एवं 50 बेड के फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया।सीएम योगी ने आंगनबाड़ी की तरफ से 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया और अपने हाथ में खिलौना लेकर बच्चों के साथ खेला।

आंगनबाड़ी की जमकर तारीफ

जेपी नगर अस्पताल में सीएम योगी छोटे से बच्चे को हाथ में पकड़ा है। साफ देखा जा सकता है। तथा खिलौना बजाते हुए सीएम बच्चे को हंसा रहे हैं। शायद ऐसा कम ही देखने को मिलता है। 6 माह के सभी बच्चों को खीर खिलाते हुए और चॉकलेट भी देते हुए नजर आ रहा है।कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना के अधिकारी ने एक बच्चे के कुपोषित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि बच्चों को समय से स्तनपान न कराने से वो कमजोर हो गया था।।मगर आंगनबाड़ी के प्रयास से मां ने स्तनपान कराया और बच्चा स्वस्थ हो गया। ऐसे में सीएम योगी ने आंगनबाड़ी के काम की जमकर तारीफ की।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version