UP Nikay Chunav Results: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिया सपा-बीजेपी को तगड़ा झटका, मेयर सीट पर AIMIM प्रत्यासी आगे

मेरठ में मेयर सीट पर aimim का प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

मेरठ में इस बार बड़ा उल्टफेर देखने को मिल रहा है। बता दें कि मेरठ में मेयर सीट पर AIMIM का प्रत्याशी आगे चल रहे है। मेरठ महापौर सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनस आगे, पहले राउंड में 12 वार्ड की मतगणना का नतीजा सामने आया। एआईएमआईएम के अनस 2396 वोट लेकर आगे, भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 2307 और सीमा प्रधान को मिले 1363 वोट।

Exit mobile version