Asia Cup 2025 : कौन हैं मौहसीन नकवी ? जो भारत की ट्रॉफी लेकर भागे अपने देश, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

मोहसिन नकवी अक्सर भारत के खिलाफ उकसाने वाले बयान देते रहते हैं। उन्हें शम्मी सिल्वा की जगह एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था। नकवी का पाकिस्तानी राजनीति में मजबूत प्रभाव और गहरी पकड़ मानी जाती है।

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत ने यह रोमांचक मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में यह तीसरी बार था जब पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड में भी पाकिस्तान की टीम भारतीय खिलाड़ियों के सामने टिक नहीं सकी। हालांकि, अगर फाइनल मुकाबले में भारत को मजबूत शुरुआत मिलती, तो जीत का फासला और भी बड़ा हो सकता था।

कौन हैं मौहसिन नकवी? 

मोहसिन नकवी, जिन्हें आसिफ अली जरदारी का करीबी माना जाता है, फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अप्रैल 2024 में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पद संभाला। इससे पहले वे जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। क्रिकेट प्रशासन की बागडोर संभालने के बाद नकवी ने एशिया को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का केंद्र बनाने का वादा किया था। उन्होंने पाकिस्तान में स्टेडियमों को नया रूप देने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफल आयोजन के लिए कई अहम कदम उठाए थे।

फाइनल मुकाबले के बाद क्या हुआ ? 

फाइनल मुकाबले के बाद जो हुआ, उसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि ट्रॉफी सौंपने के लिए मंच पर मौजूद थे पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वे नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। नतीजतन, नकवी मंच पर भारतीय टीम का इंतजार करते रह गए, लेकिन ‘मेन इन ब्लू’ न तो ट्रॉफी लेने आए और न ही विजेता मेडल्स के लिए।

Suryakumar Yadav mocks Asia Cup trophy snub after Mohsin Naqvi's egoistic  act, but India celebrate empty-handed – Watch | Cricket

इस फैसले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का पूरी तरह समर्थन किया। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जब ट्रॉफी भारत ने जीती है, तो वह भारत ही आएगी — चाहे जैसे भी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बीसीसीआई ICC की आगामी बैठक में मोहसिन नकवी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहा है। बाद में विवाद बढ़ता देख नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए।

नौहसिन नकवी का भारत विरोधी रुख 

मोहसिन नकवी का नाम भारतीय क्रिकेट जगत में पहले से ही विवादों से जुड़ा रहा है। वे ना सिर्फ एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष हैं, बल्कि मार्च 2024 से पाकिस्तान के गृहमंत्री के पद पर भी हैं। नकवी अकसर ऐसे बयान देते हैं जो भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ाते हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के उस बयान को दोहराया था जिसमें भारत की तुलना ‘चमचमाती मर्सिडीज’ और पाकिस्तान की तुलना ‘कबाड़ से भरे ट्रक’ से की गई थी। नकवी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव हुआ, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : योगी-अखिलेश-राहुल आमने-सामने, यूपी में ‘आई लव’ सियासत गरमाई

एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में जब पाकिस्तानी गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने ‘विमान गिराने’ जैसा इशारा किया, जिसे भारत के सैन्य अभियानों पर कटाक्ष माना गया, तब नकवी ने पूरे मामले को और उछालने के लिए फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके बाद जब ICC ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया, तो नकवी ने अपने निजी खर्च से वह राशि भरने की घोषणा कर दी।

Exit mobile version