Atiq Ahmad shot dead: माफिया की मौत के बाद UP में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल व जीआरपी तैनात

प्रयागराज में अतीक अहमद व अशराफ की मेडिकल के दौरान पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। ऐसे में गोण्डा जिले में प्रशासन के अधिकारी लगातार शहर के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। जिसके चलते पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

ये पढ़िए:https://news1india.in/141817/atiq-ahmad-murder-case-priyanka-gandhis-first-reaction-in-this-matter-said-this/

वहीं गोण्डा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के साथ सिविल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी भी गोण्डा जंक्शन पर पहुंच रेलवे प्लेटफार्म व पार्किंग एरिया का उन्होने जायजा लिया। इस बीच पुलिस के जवानों को यह साफ निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वगक्ति पर नजर रखनी है व पूरी चौकसी के साथ हर आने जाने वालों पर ध्यान रखना है।

वहीं प्रदेश में धारा 144 लगते ही गोण्डा में रात को एसपी आकाश तोमर व जिले की तमाम पुलिस फ़ोर्स रात में गश्त करते नजर आएं। चौक चौराहों पर पुलिस  जवान मुस्तैद दिखे। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इस मामले में किसी भी तरीके की हलचल सामने ना आ सके इसके लिए सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/141847/atiq-ahmad-killed-milab-lying-on-the-roadside-19-years-ago-mafia-atiq-realized-his-fate/

Exit mobile version