Atiq Murder: अतीक और अशरफ के शव का होगा पोस्टमार्टम, तैयार किया गया 5 डॉक्टरों का पैनल

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का पोसट्मार्टम आज किया जाना है। बता दें कि दोनों के शवों के स्वरूप रानी अस्पताल में लाया जा चुका है। जहां 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

बता दें कि कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। प्रयागराज को सुरक्षा के लिहाज से 14 सेक्टरों में बांटा गया है, हर सेक्टर में IPS अधिकारी को तैनात किया गया है।

वहीं थोड़ी देर में UP DGP भी प्रयागराज पहुंचेंगे। वहीं घटनास्थल से फ़ॉरेंसिक टीम ने सबूत भी जुटा लिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का ईदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देस दिए हैं।अतीक और अशरफ पर फायरिंग की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।

Exit mobile version