Atiq Ahmed Shot Dead: छावनी में तब्दील हुआ यूपी, रद्द हुई पुलिसकर्मियों की छुट्टियां, SP- BSP सहित कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज सहित पूरे यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया हैं।  प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है। इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

वहीं अतीक और अशरफ की हत्या के बाद राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि किसी की सहानुभूति अतीक के साथ नहीं है। लेकिन मानवीय तौर पर देखा जाए तो किसी की भी इस तरह हत्या होना ठीक नहीं है। हालांकि पुलिस ने मौके से ही 3 हमलावरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हमलावर नकली मीडियाकर्मी बनकर आए थे। हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग की। जिसमें से एक कांस्टेबल को बुलेट इंजरी हुई है।

यह घटना प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। प्रयागराज में पुलिस गश्त कर रही है। वहीं लखनऊ के हुसैनाबाद पुलिस ने भी फ्लैग मार्च निकाल है। राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही उमेश पाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने फौरन उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। संवेदनशील जिलों में खुद ADG और IG कैंप करने वाले हैं। 

Exit mobile version