Ayodhya Deepotsav 2022: दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्या, सीएम योगी ही नहीं, मुस्लिम भाई भी मनाएंगे दीवाली

Uttar Pradesh News: यूपी के अयोध्या में एक बार फिर भव्य दीपोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इस बार 17 लाख दीपक अयोध्या में जसाए जाएंगे जो अपने में एक नया कीर्तिमान होगा। वहीं एक बार फिर अयोध्या त्रेता युग की अयोध्या दिखाई देगी। वहीं इस बार दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या रहे है। सीएम योगी अयोध्या के आला अधिकारीयों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे क्योंकि इस बार भगवान राम लला की आरती और पूजन प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले भगवान राम लला का पूजन अर्चन करेंगे और भगवान राम लला की आरती उतारेंगे। सबसे अहम होगा इस बार का दीपोत्सव क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान राम लला के मंदिर में पहली बार हीपक जलाएंगे और वहीं से दीप उत्सव का आगाज शुरु हो जाएगा। इसके बाद राम की पैड़ी पर एक बार फिर रिकॉर्ड दीपों को जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।

अयोध्या में लगभग दीपों की तैयारियों को तो पूरा कर लिया गया है। अब ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्ष का इकबाल अंसारी ने news1india से बात करते हुए कबहा कि प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में अयोध्या आ रहे है, यह हमारे लिए और अयोध्या वासियों के लिए गर्व का विषय है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री आज अयोध्या आ रहें है, हम उनका स्वागत करते हैं और रही बात दीपोत्सव और दिवाली की तो हम मुस्लिम भाई भी दीपोत्सव का स्वागत करतें है। इसमें जो सहयोग हो पाएगा हम करेंगे।

वहीं अयोध्या के चर्चित संत परमहंस ने कहा कि जो हमने भारत के लिए सपना देखा था, वो कहीं ना कहीं साकार हो रहा है। अयोध्या को विश्व पटल पर देखने का जो हमने सपना देखा था तो प्रधानमंत्री जी पूरा कर रहें है आगे उन्होंने कहा कि इस बार दीपोत्सव में अगर प्रधानमंत्री जी आ रहें है तो कहीं ना कहीं इस बार का दीपोत्सव अलग होगा और भव्य होगा।

Exit mobile version