Bareilly Cyber Fraud: बरेली में साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ठगों ने खास तौर पर सरकारी विभागों से रिटायर हो चुके बुजुर्गों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ये ठग खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फोन करते हैं और कहते हैं कि अगर लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं किया गया तो पेंशन बंद हो जाएगी। इसी डर का फायदा उठाकर वे लोगों से ओटीपी हासिल कर लेते हैं और फिर खाते से मोटी रकम उड़ा लेते हैं।
इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी अनंत कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक दिसंबर को उनके पास अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को संबंधित विभाग से बताया और कहा कि उनका लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं है। अनंत कुमार ने जब पूछा कि क्या करना होगा, तो ठग ने कहा कि वह ऑनलाइन ही सब अपडेट कर देगा, बस फोन पर आने वाले ओटीपी बता दें। जैसे ही उन्होंने ओटीपी साझा किए, उनके बैंक खाते से 25 लाख रुपये निकल गए। मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यूपीआई के जरिए खाते से उड़ाए 5.98 लाख रुपये
इज्जतनगर के मठ कमलनयनपुर की रहने वाली निर्मला गंगवार भी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को उनके बैंक खाते से अचानक कई बार में कुल 5.98 लाख रुपये कट गए। ये सभी ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए किए गए थे। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
वॉट्सऐप दोस्ती बनी ठगी की वजह
बहेड़ी के जाजू नगर निवासी दिलीप कुमार के साथ वॉट्सऐप के जरिए ठगी हुई। सितंबर महीने में उनके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया। सामने वाली महिला ने अपना नाम राधिका राय बताया और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली। इसके बाद उसने व्यापार और ट्रेडिंग की बातें शुरू कीं। भरोसे में लेकर दिलीप कुमार से अलग-अलग बैंक खातों में करीब पांच लाख रुपये जमा करवा लिए। जब उन्होंने पैसा वापस निकालने की कोशिश की, तो न तो रकम मिली और न ही महिला से कोई संपर्क हो पाया। अब इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
क्रेडिट कार्ड से 64 हजार रुपये गायब
हीमोफीलिया सोसाइटी की अध्यक्ष रेखा रानी के साथ भी साइबर ठगी हुई है। उनके क्रेडिट कार्ड से अचानक 64 हजार रुपये कट गए। जांच करने पर पता चला कि किसी ने उनके कार्ड की जानकारी का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने इज्जतनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
सावधानी ही बचाव है
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। ओटीपी, बैंक डिटेल, यूपीआई पिन या कार्ड की जानकारी किसी से भी साझा न करें। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी आर्थिक नुकसान से बचा सकती है।










