बरेली में दबंगों ने हथियारों के दम पर दलित की बारात रोकी, पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक दलित परिवार की बेटी की बारात को दबंगों ने हथियारों के बल पर रोक दिया। बेंड बाजा बजाने के दौरान दबंगों ने उत्पात मचाया और तमंचे के साथ बारातियों को आतंकित कर उन्हें रास्ते से वापस भेज दिया।

Telangana Encounter

Bareilly News: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक दलित परिवार की बेटी की बारात को दबंगों ने हथियारों के बल पर रोक दिया। बैंड बाजा बजाने के दौरान दबंगों ने उत्पात मचाया और तमंचे के साथ बारातियों पर (Bareilly News) हमला कर उन्हें रास्ते से वापस भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दबंगों को हथियार के साथ बारातियों को धमकाते हुए देखा जा सकता है।

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी…’ BCCI ने PCB को दिया करारा जवाब…

Exit mobile version