Bhopal: मुस्लिम युवक ने खुद को पंडित बताकर 14 साल तक किया रेप, मां बनने के बाद महिला से कहा- अब मुस्लिम बन

भोपाल से लव जिहाद का एक भयावह मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने पंडित बनकर महिला से दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाया, इसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इसके बाद महिला गर्भवती हुई तो उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। ये मामला भोपाल के शाजापुर का है। आरोपी ने 14 साल तक खुद को ब्राह्मण बताकर महिला को प्यार के झांसे में फंसा लिया। फिर उससे अवैध संबंध बनाता रहा।

बच्चे के कारण प्रताड़ना सहती रही

फिर वह गर्भवती हुई तो उससे कोर्ट मैरिज शादी भी कर ली। दोनों की शादी को 7 साल हो गए है। इसी दौरान ही पीड़िता को पता चला कि युवक ब्राह्मण नहीं मुस्लिम है। शादी के बाद से ही आरोपी उससे मारपीट करने लगा और वह बच्चे के कारण युवक की प्रताड़ना सहती रही। फिर शादी के 8 साल बाद युवक पर अपनी पत्नी पर हिंदू से मुस्लिम बनने का दबाव बनने लगा।

वहीं पीड़िता पति की प्रताड़ना से परेशान होकर शुक्रवार को अपने 8 साल के बेटे के साथ शुजालपुर सिटी पुलिस थाना पहुंची। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी पीड़िता के साथ थे। पुलिस ने महिला की तहरीर पर शेख जाहिद सईद निवासी डाबरीपुरा, शुजालपुर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्मांतरण अधिनियम की धाराओं में के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला ने सुनाई आपबीती

वहीं पीड़िता ने एक निजि समाचार पत्र को बताते हुए कहा कि मैं भोपाल की रहने वाली हूं। उसने बताया कि मेरी दो शादियां हुई है। मेरी पहली शादी परिवार की मर्जी से समाज में ही हुई थी। लेकिन पारिवारिक कलह और अन्य कारणों के चलते वह रिश्ता टूट गया। इसके बाद मैं गुजर-बसर करने के लिए एयरटेल कंपनी में नौकरी करने लगी। महिला ने आगे कहा कि भोपाल में करौंद के पास मेरे रिश्तेदार के घर मेरा आना-जाना था।

यहीं पर शुजालपुर का रहने वाला शेख जाहिद उर्फ गामा भी आता था। यहीं उससे मेरी पहचान हुई थी। तब गामा ने खुद को ब्राह्मण समाज का बताया और उससे दोस्ती की। उसने 14 साल तक उससे संबंध बनाए। जिससे में गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर 7 साल पहले हमने कोर्ट मैरिज की। शादी के कई साल बाद मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है। उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया की मैं क्या करूं। मैं अपने बच्चे के कारण सबकुछ चुपचाप सहती रही।

‘मेरे पीछे से दूसरी महिलाओं से संबंध बनाते है’

सच्चाई पता चलने के बाद उसने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। मेरा बेटा 8 साल का हो गया है। इतने सालों हो गए है पर पति ने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड और उसकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं बनवाया है। अब वह मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनने लगा है। मना करने पर पीटना शुरू कर देता है।

जिससे परेशान होकर मैं एक साल तक शाजापुर और भोपाल में भी रही।  लेकिन पति उसे जबरदस्ती वापस ले आया। जब मैं घर से बाहर काम के लिए जाती हूं तो वह दूसरी महिलाओं को घर लाकर संबंध बनाता है।

पति का छोटा भाई शेख साजिद भी मेरे साथ मारपीट करता है और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देती है। मैं ब्राह्मण हूं और शाकाहारी भोजन करती हूं। लेकिन ससुरालवाले मुझपर मांसाहार खाने व नमाज पढ़ने का दबाव डालते हैं।

ये भी पढ़े-Morbi Bridge Accident: मोरबी पुल हादसे पर उठे कई सवाल…132 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, पढ़े पूरी ख़बर

Exit mobile version