आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर होप संस्थान द्वारा लिखित ‘नीति अध्ययन: उत्तर प्रदेश (2017-21)’ किताब का विमोचन एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अरविंद मेनन(सचिव,भाजपा) द्वारा तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर सत्यपाल सिंह (भूतपूर्व राज्य शिक्षा मंत्री तथा वर्तमान लोकसभा सांसद : बागपत ),प्रो. डॉक्टर रमा(प्राचार्य,हंसराज कॉलेज) एवं प्रो.आशुतोष कुमार(सत्यवती कॉलेज) द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम ‘होप’ के प्रयास तथा मेहनत की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस पुस्तक के लोकार्पण में डॉ सत्यपाल सिंह ने
कहा कि टीम होप का यह प्रयास तटस्थ भाव से विभिन्न योजनाओं, सरकारी संस्थाओं, राजनीतिक व सामाजिक समाचारों, प्रशासनिक एवं राजनीतिक नीतियों एवं उनके क्रियान्वयन संबंधी आयामों का सारगर्भित विश्लेषण है।डा: सत्यपाल जी ने आगे कहा कि यह पुस्तक उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में आम जनता, राजनीतिक विश्लेषकों एवं सरकार के नीति नियोजकों के लिए पथप्रदर्शक साबित होगी । ‘होप’ द्वारा एक सार्थक प्रयास के बाद यह नवीन तथा नई संदर्भ समाहित पुस्तक आई हैं जो उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता, राजनीतिक नेतृत्व की दूरदर्शिता के मूल्यांकन पर आधारित है जो अन्य राज्यों के कार्यप्रणाली के अध्ययन के लिए औरो को भी प्रेरित करेगी।
इस पुस्तक के लेखन में नीति निर्माण और कार्यान्वयन, कानून और व्यवस्था, आधारभूत संरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर), स्वास्थ्य, कोरोना प्रबंधन, शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल नवप्रवर्तन और महिला सशक्तिकरण जैसे विशेष आयामों की चर्चा की गई है साथ ही साथ पिछली सरकारों के हस्तक्षेपों के प्रभाव, नीतियों की खामियों का भी अध्ययन इस शोध पुस्तक में है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास गति को दशकों तक शिथिल रखा एवं इस संभावनाशील प्रदेश को देश के पिछड़े राज्यों की सुची में बनाये रखा।
इस पुस्तक में नीतियों की मूक क्रांति को अभिव्यक्त किया गया है जिन्होंने विगत 5 वर्षों में वर्तमान सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारवादी एजेंडे के तहत शासन की पारदर्शिता, जवाबदेही, सहभागिता और समावेशी स्वरूप का एक नया संदर्भ राज्य की जनता के सामने प्रस्तुत किया है।
इस पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर ‘होप’ की पूरी टीम, पुस्तक के संपादक दिग्विजय सिंह, संगीता केशरी एवं सह संपादक अभिषेक कुमार सहित कई तमाम मीडिया के लोग उपस्थित थे।