Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने दायर किया हलफनामा

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में महिलाओं के निवस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा था कि उन्होंने क्या एक्शन लिया है? अब मणिपुर वीडियो मामले पर सुनवाई से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट से कहा है कि राज्य सरकार की सहमति लेकर मामले की जांच CBI को ट्रांसफर कर दी हैं। मुकदमे का तेजी से निपटारा जरूरी है। साथ ही केंद्र ने अपील की है कि मुकदमा राज्य से बाहर ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाए और सुनवाई करने वाली मिचली अदालत को यह निर्देश भी दे कि चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के भीतर फैसला दे।

35 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई

आपको बता दें कि मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश तेज है। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता पर गृह मंत्रालय एक्शन में हैं। मणिपुर में हालातोंं को काबू पाने के लिए 35 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। 18 जुलाई के बाद हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उधर गृह मंत्री अमित शाह कुकी और मैतई दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मणिपुर के हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह से पीएम मोदी हर जानकारी ले रहे हैं।

वहीं ग-ह मंत्रालय की कोशिश है कि दोनों समुदायों के साथ बातचीत कर जल्दी मसले का हल निकाला जाए। हालांकि दोनों समुदायों के बीच सुलह की राय अभी बंटी हुई है। मणिपुर में हिंसा को लेकर सियालत भी तेज है। विपक्षी दल मोदी पर हमलावर हैं तो वहीं अब INDIA गठबंधन का डेलिगेशन 29 और 30 जुलाई को मणिपुर जाएगा।

Exit mobile version