अवैध रूप से हरे वृक्षों के कटान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

यूपी के बुलंदशहर में स्याना क्षेत्र एक और देश व प्रदेश की सरकार लगातार बीते कई वर्षों से वन महोत्सव के जरिए लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए करोड़ रुपए खर्च कर पौधे लगाने का काम कर रही है। वहीं नगर-क्षेत्र में लगातार वन व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ी माफिया अवैध रूप से हरे वृक्षों का कटान करने से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को अवैध रूप से हरे वृक्षों का कटान करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो तहसील क्षेत्र के ग्राम रानापुर का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो में हरे वृक्षों के कटान के बाद युवक मिट्टी से गड्ढों को बढ़ता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि लकड़ी माफियाओं ने रानापुर स्थित एक आम के बाग से दर्जनों हरे आम के वृक्षों का अवैध रूप से कटान किया है। लगातार नगर-क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षों के अवैध कटान में वन विभाग व पुलिस कर्मियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

जबकि लकड़ी माफिया सरकार की वन महोत्सव के जरिए वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ की योजना को भी पलीता दिखाने का काम कर रहे है। वहीं घटना की जानकारी लेने के लिए वन कर्मियों से फोन के माध्यम से वार्ता कर घटना की जानकारी करने का प्रयास किया गया। लेकिन वन कर्मी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इस तरह का कोई वीडियो उनकी संज्ञान में नहीं आया है, जानकारी होने पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version