मेरठ पुलिस ने इंटरस्टेट लेवल के नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ में केरल के 2 परिवारों को नशे की दवा देकर ठगने वाला नटवरलाल अब तक अलग -अलग राज्यों में 35 से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुका है। लेकिन पिछले 6 सालों में आज तक कभी पकड़ा नहीं गया। लेकिन मेरठ पुलिस ने ये कारनामा कर दिखाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।इस सफलता के बाद आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मेरठ पुलिस को 50,000 के नाम देने की घोषणा की है। उसके पास से 25 आधार कार्ड , आठ पासपोर्ट, नौ मोबाइल सिम मिले हैं। आधार कार्ड में कुछ बाहर के पतों पर बताए गए हैं। बरामद दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों का जांच कर पुलिस बदमाशों के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पता चला है कि मेरठ सहित कई राज्यों में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस शनिवार को पुरा खुलासा करेगी।
जाने क्या है पूरा मामला
बता दें कि 23 नवंबर को राजमहल होटल में केरल के मलकपुरम निवासी अभिलाष, उनकी पत्नी अनीता, डेढ़ साल का बेटा और तिरुवनंतपुरम निवासी राहुल, उनके पिता अरविंद कुमार रुके थे। आरोपी राजेंद्र सिंह ने दोनों परिवार को नौकरी के लिए इंटरव्यू की कोठी में काम करने के लिए वहां गया था। रात में इन लोगों को खाने में नशीला पदार्थ देकर आरोपी चार लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने पहले होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और फिर सर्विलांस से आरोपी का नंबर निकाला।
वहीं पुलिस की एक टीम कुरुक्षेत्र और दूसरी टीम पंजाब के लुधियाना में तलाश कर रही थी। बता दें कि आरोपी राजेंद्र सिंह को लुधियाना से पकड़ लिया गया। अब उसे मेरठ लाया जाएगा। वहीं आरोपी की निशानदेही पर लुटा हुआ कैश और जेवरात बरामद किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि आरोपी पंजाब का निवासी है। उसने कैसे वारदात की और कहां-कहा भागा, इसका खुलासा शनिवार को करेंगे। मेरठ में आरोपी को किसने संरक्षण किया है और कौन साथी मेरठ में है, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है।
अखबार में विज्ञापन देकर कभी नौकरी के नाम पर की ठगी
आरोपी राजेंद्र सिंह दस हजार रुपए देकर लोगों के नाम से खाते खुलवाता था। वहीं अब तक करीब 35 लोगों के साथ ठगी कर चुंका है। बता दें कि राजेंद्र सिंह अपनी पहचान छुपाने के लिए टीवी सीरीयल को देखकर प्लानिंग करता था। मेरठ पुलिस इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मान रही है । क्योंकि अखबार में विज्ञापन देकर कभी नौकरी के नाम पर ,तो कभी शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाला ये आरोपी अब तक 35 से ज्यादा लोगों को ठग चुका था और कभी गिरफ्तार नहीं हुआ । लेकिन मेरठ पुलिस अब इसे सलाखों के भेजने पीछे भेजने की तैयारी कर रही है ।