हाथरस के सिकन्दराराऊ में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के संज्ञान लिया। संज्ञान लेने के बाद हाथरस सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक संविदा कर्मी की संविदा समाप्त कर दी और दो कर्मचारियों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के शव को जमीन पर रख दिया था। इस खबर को चलने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर हाथरस सीएमओ से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी जिसपर यह कार्रवाई की गई हैं।