दिल्ली से लखनऊ जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। प्रयागराज के नजदीक दांवर सोमना के पास सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बैठे एक यात्री की गर्दन में अचानक एक लोहे का सरिया आकर घुस गया। इससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद रेलवे ने जांच की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा
सब कुछ ठीक चला रहा था कि अचानक सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज के नजदीक दांवर-सोमना के पास एक लोहे का सरिया कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे हरिकेश दुबे की गर्दन में जा घुसा और आर-पार हो गया।
बता दें कि प्लेटफार्म नंबर -3 पर ये हादसा हुआ है। जब सीमांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर -15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक पैसेंजर की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉ आर-पार हो गई, जिससे उसकी मौत उसी वक्त हो गई। मृतक यात्री की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले हरिकेश दुबे के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और सीआरपीएफ समेत रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने में जुट गई । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है।
आरपीएफ सीओ केपी सिंह का कहना है कि अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सीमांचल एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे आई थी। सूचना मिली अगले जनरल कोच में किसी यात्री को चो़ट लग गई है। इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे। देखा गया कि सेकेंड कोच में सीट नंबर 15 पर सवार एक यात्री के बाई तरफ से एक रोड घुसी थी, जो दाहिने साइड होकर निकल गई थी। हादसे में उसकी उस वक्त हुई मौत हो गई। मौके पर जीआरपी ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। रेलवे पुलिस इस घटना को लेकर आगे इसकी पूरी जानकारी जुटा रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है. सूत्रों ने पुष्टि की कि उस क्षेत्र में रेलवे की तरफ से ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है. उसके शव को अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.