अल्मोड़ा। पॉक्सो अधिनियम के आरोपित दिल्ली सचिवालय के अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व पुलिस से केस हस्तांतरित होने के बाद रानीखेत पुलिस ने पोक्सो एक्ट में त्वरित कार्रवाई कर 4 घंटे के भीतर आरोपित दिल्ली सचिवालय के अधिकारी एबी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।
मामले में 3 अक्टूबर को पीड़ित ने राजस्व क्षेत्र गोविन्दपुर अल्मोड़ा में उत्पीड़न की शिकायत की थी जिसके बाद राजस्व पुलिस ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी एबी प्रेमनाथ के खिलाफ धारा 354 व 66 आईटीएक्ट, 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले की विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई थी।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी को निर्देशित किया था।
सीओ रानीखेत के नेतृत्व में विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक रानीखेत द्वारा टीम गठित कर पीड़ित पक्ष के बयान और साक्ष्यों के आधार पर 4 अक्टूबर 2022 की रात्रि पंजीकृत अभियोग में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए विवेचना ग्रहण करने के 4 घंटे के भीतर ही पोक्सो एक्ट के आरोपी एबी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में धारा 376/511/506 भादवि की बढ़ोतरी भी की गई है।