यूपी के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां, मीट की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण अफरा-तफरी मच गई है। जिसके चलते कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और वो बेहोश हो गए। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर सीओ प्रथम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गया। इस दुर्घटना के कारण कई लोग बीमार हो गए। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनको जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती लोगों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ की जानकारी ली। वहीं, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मजदूरों की हालत स्थिर है। प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।

बता दें, जिस कंपनी में अमोनिया गैस लीक हुई है, वहां मीट पैकेजिंग का काम किया जाता है। फैक्ट्री में अमोनिया गैस कैसे लीक हुई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है।