Ankita Murder Case: उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF को चीला नहर के पास पीड़िता का शव मिला था. आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर शव को चीला नहर में फेंक दिया था.
हालांकि शव मिलने के बाद अंकिता के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है. अंकिता हत्याकांड में सीएम धामी ने कहा, आरोपितों के अवैध रूप से बने रिजॉर्ट पर बीती देर रात बुलडोजर भी चलाया गया है. हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बेटी अंकिता का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है.
सीएम धामी ने आगे कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं. अंकिता मर्डर केस में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई की गई है. फोरेंसिक और कई जांच होनी हैं, इसलिए अब सीलिंग की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के संपत्ति की भी जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Ankita Bhandari का शव नहर से बरामद, BJP नेता के बेटे समेत 3 गिरफ्तार