Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक बना ‘अतीत’, खुली हत्यारों की हिस्ट्री...,

Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक बना ‘अतीत’, खुली हत्यारों की हिस्ट्री…, किस पर कितने केस सुलझी हर मिस्ट्री

प्रयागराज में माफिया ब्रेदर्स हत्याकांड के बाद हमीरपुर पुलिस अलर्ट मोड में है। में सूत्रों के मुताबिक माफिया ब्रदर्स के हत्या के मामले अरुण मौर्या नाम का शूटर हमीरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है वहीं सदर कोतवाली पुलिस और सदर सीओ शूटर अरुण मौर्या के परिवार को तलाश कर रही है। जिले की पुलिस अधीक्षक सहित भारी मात्रा पुलिस फोर्स अरुण मौर्या के परिवार वालों की तलाश में जुटी है।

आरोपी शनि का परिवार लापता

वहीं सन्नी नाम का शूटर हमीरपुर जिले के कुरारा का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी शनि का परिवार लापता है। कुरारा थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। कई सालों से आरोपी सन्नी फरार चल रहा था। जिले की पुलिस अधीक्षक सहित भारी मात्रा पुलिस फोर्स सन्नी के परिवार वालों की तलाश कर रही है।

अतीक अहमद के हत्याकांड में शामिल आरोपी लवलेश उत्तर प्रदेश के बांदा में शहर कोतवाली के क्योटरा मोहल्ले का रहने वाला है। लवलेश के पिता ने खुलासा करते हुए बताया है कि चार भाईयों में लवलेश तीसरें नंबर का है। लवलेश का घर में किसी से मतलब नहीं रहा था। वो अक्सर बाहर ही रहता था। पहले से ही वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उसे नशे की भी लत है।

लवलेश तिवारी के छोटे भाई ने की मीडिया से बात

आपको बता दें कि लवलेश तिवारी के छोटे भाई सर्वेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो नशा बहुत करते थे, घर पर बहुंत कम आते थे। करीब एक हफ्ते पहले आखिरी बार घर आए थे। मुझे यूट्यूब से कल की घटना की जानकारी मिली। हमे बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि ऐसा होगा। नेचर उनका नोर्मल था। लेकिन नशा ज्यादा करते थे। वो अपने बारे में कुछ नहीं बताते थे कि कहां जा रहे हैं, कहां से आ रहे हैं. रात के 12-1 बजे भी घर आते थे।

अभी हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है। कभी सोचा नहीं था कि मेरा भाई ऐसा करेगा। 20-22 साल की उम्र थी, बीए कर रहा था। तीन चार साल पहले लखनऊ गया था, लेकिन इधर उधर घूमता रहता था। काफी पहले बजरंग दल से जुड़ा था, लेकिन फिलहाल छोड़ दिया था। एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल गया था।

मौके से तीन हमलावार गिरफ्तार

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद पुलिस ने मौके से ही 3 हमलावरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हमलावर नकली मीडियाकर्मी बनकर आए थे। हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग की। 

Exit mobile version