माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत से भले ही तमाम पीड़ितों को इंसाफ मिला हो, लेकिन एक शख्स ऐसा है, जिसकी नींद अब भी उड़ी हुई है। वो है सैम हिग्गिन बाटम कृषि, विज्ञान और तकनीकी विश्वविद्यालय के पीआरओ रमाकांत दुबे। दरअसल अतीक अहमद ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके प्रयागराज के एग्रीकल्चर इंस्टीटूट में भी कई शिक्षकों और कॉलेज के अधिकारियों को कमरा बंद करके पीटा था।
बात 14 दिसंबर का साल 2016 की है जब गैंगस्टर अतीक अहमद ने अपने एक दर्जन गुर्गों के साथ मिलकर कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया था। उस वक्त उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर भी अतीक का साथ दिया था।
रमाकान्त दुबे ने जब इस बाबत शिकायत की तो उसे धमकियां भी दी गई फोन पर जिसका ऑडियो भी सामने आया था। दरसअल अतीक अहमद के लड़के को ट्यूशन पढ़ाने वाला लड़का जोकि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्र था, लेकिन परीक्षा में नकल के आरोप में उसे रस्टीकेट कर दिया गया था। जिसके बाद छात्र इस मामला को लेकर अतीक के पास गया
रमाकांत दुबे ने अतीक की गुंडई को लेकर FIR भी दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इसके बाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और अतीक को गिरफ्तार करके नैनी जेल भेज दिया।