अतीक अहमद और अशरफ का हत्यारा मोहित उर्फ सनी लारेंस विश्नोई से काफी प्रभावित था। जेल में बंद होने के दौरान सनी सुंदर भाटी के संपर्क में आया था। इस बीच पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में लारेंस विश्नोई कुख्यात हुआ। जिसे जानकर सनी की इच्छा और बढ़ गई। वह लॉरेंस विश्नोई की तरह गुनाहों की दुनिया मे फेमस होना चाहता है।
वह लॉरेंस विश्नोई की तरह रातोंरात अपना नाम चर्चा में लाना चाहता था। तब हमीरपुर जेल में लवलेश से सनी की दोस्ती हुई। फिर सनी ने लवलेश के पुराने साथी अरुण के साथ मिलकर अतीक और अशरफ को मारने की साजिश रच डाली। वहीं पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई कहानी सामने आई है।
पुलिस ने जब हत्या कि प्लानिंग को लेकर सवाल किया तो सनी ने बताया कि सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में रहने के दौरान मेरठ निवासी सोढ़ी नामक एक अपराधी से जानपहचना हुई थी। जब पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी सोढ़ी की तलाश तेज की, तो उसने टर्की निर्मित दो पिस्टल सनी को सुरक्षित रखने के लिए दे दी। इसी पिस्टल का इस्तेमाल सनी ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में किया।