रिश्वतखोरी की शिकायत पर बागपत पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार अधिकारी को टीम ने विवाह मंडप के निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है
दरअसल आपको बता दें कि जीवाना गुलियान गांव के रहने वाले गौरव सोलंकी ने बताया कि वह विवाह मंडप का निर्माण करा रहे हैं जिसका नक्शा पास कराने के लिए उसने जिला पंचायत में आवेदन किया था ओर जिला पंचायत में तैनात प्रशासनिक अधिकारी सुभाष तोमर ने नक्शा पास कराने के नाम पर उससे रूपये मांगे जा रहे थे जिसके चलते ही वह 20 हजार रूपये डे चूका था लेकिन उसके बाद भी 20 हजार रूपये की बार बार मांग की जा रही थी |
रिश्वत मांगे जाने से परेशान पीड़ित युवक ने मेरठ एंटी करप्सन विभाग में शिकायत की तो मेरठ से आई टीम ने जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया | फिलहाल कोतवाली बागपत पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।