आज कल किसी भी मुद्दें को लेकर जब प्रदर्शन किया जाता है तो सबका अंदाज अलग- अलग होता है, कोई सड़को पर बैठकर प्रदर्शन करता है तो कोई यात्रा निकाल कर, तो कोई नहाते हुए लेकिन इस बार प्रदर्शन करने का एक अनोखा तरीका सामने आया हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्यक्ति ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विरोध जताया हैं। यहां खेकड़ा कस्बे के समाजसेवी सुभाष हाथ में लालटेन लेकर हाईवे तलाश रहें है। उनके इस अंदाज को देखकर जहां लोग उन्हें देखने के लिए अचानक रुक गए, वहीं उनके अनोखे प्रदर्शन का एक वीडियों भी वायरल हो रहा है।
वहीं जानकारी के अनुसार खेकड़ा के मोहल्ला निवासी रिटायर रामपुर के रहने वाले फौजी सुभाष कश्यप ने दिल्ली सहारनपुर होइवे के खेकड़ा से लोनी के हिस्से की जर्जर हालत को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया। इस वीडियों में आप साफ- साफ देख सकते हैं कि एक हाथ में पीएम मोदी के चेहरे का मुखौटा और दूसरे हाथ में लालटेन लेकर सड़क की तलाश की, हाईवे पर बने गहरे गहरे गड्ढे दिखाए। उन्होंने कहा कि खेकडा ईस्टर्न पेरीफल एक्सप्रेसवे के पास से दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक बन रहे मार्ग निर्माण के चलते खेकड़ा पेरिफेरल से लोनी तक का मार्ग दो वर्ष से अधिक समय से गड्ढों में तब्दिल बना हुआ है।
पूर्व फौजी का अनूठा आंदोलन
बता दें कि इस समय दिल्ली से लेकर यमुनोत्री तक नेश्नल हाईवे 709- बी का निर्माण कार्य जारी है। इसी के चलते लोनी गोल चक्कर से लेकर खेकड़ा तक हाईवे का तकरीबन 30 किलोमीटर का रास्ता बेहद जर्जर और बदहाल स्थिति में है। इस हाईवे से यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर उन लोगों को, जो बिमार हैं और उन्हेंं इलाज के लिए ले जाते समय भारी परेशानी होती है।सड़क की हालत इतनी बदहाल है कि समय से उपचार न मिलने के कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है।
वहीं इस गंभीर समस्या को लेकर फौजी सुभाष कश्यप पर सड़क पर उतर आए है। बता दें कि उनका विरोध करने का ये अनोखा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने दिन के उजाले में एक हाथ में लालटेंन और दूसरे हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लेकर लगभग 22 किमी तक हाईवे की खोज की।
प्रधानमंत्री के दावे बागपत में हो रहे फेल
सुभाष कश्यप ने मीडिया से बातचित करते हुए कहा कि सड़कों को लेकर प्रधानमंत्री के दावे बागपत में फेल होते नज़र आ रहें है। हाईवे के निर्माण की धीमी गति के चलते इस क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाव हो गया है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हाईवे की स्थिती जस की तस बनी हुई है। सुभाष कश्यप ने कहा कि खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास से दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक बन रहे मार्ग निर्माण के चलते खेकड़ा पेरिफेरल से लोनी तक का मार्ग दो वर्ष से अधिक समय से गड्ढों में तब्दील बना हुआ है.