प्रदेश के बिजनौर जिले में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस भयानक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है। इसद दर्दनाक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और सवारियों को बस से बाहर निकाला। फिलहाल घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया।
नेशनल हाईवे-74 पर हुआ हादसे
ये भयानक हादसा आधी रात 2.30 बजे जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर हुआ। जहां एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर देहरादून से लखीमपुर जा रही थी। बस में करीब 80 सवारियां मौजूद थे। अफजलगढ़ के पास एसआरएस पेट्रोल पंप के निकट हाईवे पर अचानक बस का टायर फट गया।
टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलटने से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 80 यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने 8 साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
अनिंयत्रित होकर पलटी बस
इस दौरान शेरकोट थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टायर फटने से बस अनिंयत्रित होकर पलट गई थी। उस वक्त बस में करीब 70-80 सवारियां थी। सभी यात्रियों को सकुशल गंतव्य स्थान के लिए दूसरी बस में रवाना करने के साथ-साथ बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े-PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे PM मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित