Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
2024 के लिए बीजेपी का मिशन 350, जिन के दम पर कर रही जीत का दावा

2024 के लिए बीजेपी का मिशन 350, योजनाएं जिन के दम पर ठोक रही जीत का दावा

2024 के लिए बीजेपी का मिशन 350…दोबारा लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने का विजन…जीत के लिए बीजेपी का मेगा प्लान…यूं तो लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं…लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके प्रचार का पहिया शायद ही कभी थमता हो…बीजेपी हमेशा अलर्ट मोड में रहती है…आज भी बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत प्रधानमंत्री मोदी ही हैं…वहीं अगर यूपी की बात करें…तो सीएम योगी आदित्यनाथ का कद प्रधानमंत्री मोदी तरह ही लोकप्रियता के शिखर पर है…बीजेपी इनकी लोकप्रियता को भुनाना बखूबी जानती है…इस बात को बीजेपी के विरोधी भी जानते हैं…इसीलिए बीजेपी विरोधियों को मात देने के लिए तैयार नजर आ रही है।

BJP सरकार का 80 सीटों पर फोकस

केंद्र में दोबारा BJP सरकार के लिए यूपी की 80 सीटों पर फोकस ज्यादा है… बीजेपी जानती है कि अगर यूपी जीत लिया तो दिल्ली दूर नहीं है… बीजेपी इसी को ध्यान में रखकर अपनी चुनावी गणित सेट करने में लगी है…बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलाने जा रही है…इस अभियान को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को दी गई है…

बीजेपी के इन नेताओं की तीन टीम

हर केंद्रीय मंत्री को 4 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है…इस मंत्रियों को सभी लोकसभा सीटों में 2 दिन रहना होगा…इस तरह ये मंत्री ये मंत्री अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में 8 दिन तक रहेंगे…लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे…बीजेपी ने इन नेताओं की तीन टीम A, B, और C बनाई है…

टीम A में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है…जिनमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे..टीम B में वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के सांसद शामिल हैं…टीम C में स्थानीय नेताओं को रखा गया है…

केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी मिली

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को कानपुर, जालौन का जिम्मा

अकबरपुर, झांसी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई

गुजरात के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा भी साथ रहेंगे

मंत्री मीनाक्षी लेखी को आगरा, फतेहपुर सीकरी का जिम्मा

फिरोजाबाद और एटा लोकसभा क्षेत्र की भी जिम्मेदारी मिली

मंत्री मोहन यादव को सीतापुर, बहराइच, कैसरगंज का जिम्मा

अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा भी मोहन यादव के साथ रहेंगे

सांसद मनोज तिवारी को उन्नाव, मोहनलालगंज की जिम्मेदारी

लखनऊ और बाराबंकी लोकसभा की भी जिम्मेदारी संभालेंगे

यूपी प्रभारी राधा मोहन को अलीगढ़, हाथरस की जिम्मेदारी

पूर्व सीएम रघुवर दास को डुमरियागंज, महराजगंज की जिम्मेदारी

गोरखपुर और कुशीनगर की भी जिम्मेदारी संभालेंगे रघुवर दास

सांसद रमेश पोखरियाल हमीरपुर, बांदा की जिम्मेदारी संभालेंगे

फतेहपुर और कौशाम्बी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे पोखरियाल

निकाय चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद बीजेपी का जोश हाई है…निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही चुनावी तैयारी में जुट गई है…बीजेपी ने अपने नेताओं को अगले 8 महीने तक जमीन पर उतर कर सरकार की योजनाओं को प्रचार करने का जिम्मा दे दिया है..
फ्लैगशिप योजनाओं के जरिए सरकार सीधे जनता के बीच जा रही है… 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में BJP के हिस्से में 62 सीट थीं… इसलिए करीब सभी 80 सीटों को भगवा करने की प्लानिंग के साथ BJP काम कर रही है।

 

बीजेपी की योजनाएं जिन के दम पर ठोक रही जीत का दावा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभार्थियों को आवास मिले हैं… यूपी में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 27 लाख आवास बनाए जा चुके हैं… 8 लाख से अधिक नए आवासों की स्वीकृति मिलते ही उत्तर प्रदेश देश में ऐसा राज्य हो गया है, जहां सबसे ज्यादा 35 लाख से अधिक आवास ग्रामीण इलाके में बन रहे हैं… जाहिर सी बात है कि इसका फायदा आने वाले चुनाव में BJP को होगा…

स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के घरों में शौचालय बनवाने का काम किया गया… इसमें भी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा शौचालय निर्माण कराए गए… आंकड़ों के मुताबिक, 2.18 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की बड़ी उपलब्धि हासिल की है… प्रति ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक सामुदायिक शौचालय को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है… योजना के तहत 58189 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है..

सितंबर 2022 तक यूपी में 7.93 करोड़ जनधन खाते ओपन हो चुके थे… ये देश में सबसे ज्यादा जनधन बैंक खाते थे.. इन बैंक खातों के जरिए लोगों का दुर्घटना बीमा भी किया गया.. और कोरोना काल में इस खाते के तहत लोगों को धनराशि भी दी गई… इस उपलब्धि के साथ BJP के मंत्री और सांसद लोगों के बीच जाएंगे…

12 लाख लोगों को मुफ्त बिजली

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 2019 तक 12 लाख लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया था.. यूपी में कुल 3 करोड़ बिजली उपभोक्ता है… इस योजना में मुफ्त करने का प्रचार सभी लोगों के बीच सरकार ने समय-समय पर किया है… देखना होगा कि लोगों को मिले फायदे का वोट बैंक पर क्या असर पड़ता है…

गन्ना किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया, चुनावों में मुद्दा बनता रहा है… BJP सरकार ने दो तरफा काम किए। बंद हो रही चीनी मिलों में एथेनॉल उत्पादन के जरिए नई सांस देने की कोशिश की…साथ ही, किसानों का गन्ना भुगतान समय पर कराने की दिशा में भी काम किया.. यूपी में करीब 2.18 किसान परिवार हैं…

यूपी में करीब 2.6 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत साल में 6000 रुपए दिए जा रहे हैं… 2-2 हजार रुपए की किस्त 4 महीने के अंतराल पर बैंक खातों में भेजी जा रही है… इस योजना से ढेरों किसान खुद ब खुद BJP के साथ जुड़े और आर्थिक मदद से उन्हें मजबूती मिली…

तिलहन उत्पादन योजना

उत्तर प्रदेश में तिलहन उत्पादन की योजना को बहुत ही प्रभावी ढंग से लागू किया गया है… तिलहनी फसलों के बीज की मिनी किट तथा प्रदर्शन कार्यक्रम से 4 साल में कुल 26.96 लाख किसान जुड़ेंगे… तिलहन की किसान पाठशाला के माध्यम से कुल 47.62 लाख किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है… जिसके तहत तिलहन की फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए 4 साल तक दलहन और तिलहन के बीज किसानों को निशुल्क बांटने का काम किया जाएगा…

स्कॉलरशिप से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान

DBT से भुगतान की योजना को सबसे ज्यादा प्रभावी रूप से उत्तर प्रदेश में लागू किया गया… केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं में दी गई राशि में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार ना हो सके उसके लिए डीबीटी भुगतान योजना को लागू किया गया.. जिसमें स्कॉलरशिप से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत सरकार की सभी योजनाएं शामिल हैं…मार्च 2023 में 903336 कृषकों को 462.80 करोड़ की धनराशि फसल बीमा पोर्टल से दी गई… इस प्रकार खरीफ 2022 के मौसम के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में किसानों को अब तक 597.05 करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में दी जा

MSME के तहत उद्योग स्थापित

96 लाख सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) वाले प्रदेश में नई इकाइयों की स्थापना के लिए संभावनाओं की नई जमीन तैयार की गई है… पिछली नीति की खामियों को दूर कर पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर बनाने का लक्ष्य तय करते हुए सरकार ने MSME नीति-2022 बनाई है… जाहिर है कि BJP ने उद्यमियों को भी अपने साथ जोड़ा है…

वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक 3.62 करोड़ अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर थे…मौजूदा वित्त वर्ष के 11 महीने में अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 28.46 फीसदी का उछाल आया है… इस तरह यूपी इस पेंशन योजना में देश में टॉप पर है… ये उपलब्धि भी जनता के बीच BJP का आधार मजबूत करती है…अब आपको ये भी बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में BJP की सरकार थी… योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री थे…यूपी की 80 लोकसभा सीटों में भाजपा ने 62 और उसके सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं… उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ जीतकर भाजपा ने जीती सीटों की संख्या बढ़ाकर 66 कर ली हैं…BJP का दावा है कि इस चुनाव में सभी 80 सीट का आंकड़ा छुएंगे… निकाय चुनाव में सभी 17 सीटों पर मेयर BJP के बनने के बाद उत्साह और बढ़ा है… देखना है कि फ्लैगशिप योजनाओं की मदद से BJP कैसे लोगों को अपने पाले में ला सकती है..

 

Exit mobile version