पश्चिम बंगाल से चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां मात्र 200 रुपये देकर और बिस्किट खिलाकर बम बनाए जा रहे है। आपको बता दें दो लोगों को बम बांधते समय इलाके के लोगों ने पकड़ लिया साथ ही उनसे बम भी बरामद किया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इसका खुलासा किया। इस घटना से पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी थाना अंतरगत बसंतिया गांव में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ा और जमकर पीटा
तृणमूल और बीजेपी ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक अपराधी ग्रामिणों को बताते है कि उन्हें बम बनाने के लिए 2000 रुपये दिए जाएंगे हालांकि उन्हें 200 रुपये और बिस्किट दिए गए इसी कड़ी में भाजपा ने आरोप लगाया की तृणमूल समर्थित बदमाश चुनावी आतंक फैलाने के मकसद से बम बना रहे है। वहीं तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी बम बनाने के लिए बाहर से लोग लेकर आई है। आगे कहा कि कुछ असंतुष्ट उम्मीदवार बीजेपी के साथ मिल कर पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने का प्रायस कर रहे है।
क्या है पूरा मामला ?
आज सुबह बसंतिय ग्राम पंचायत के एक खाली पड़े घर में दो लोग बम बनाते हुए नजर आए जैेसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों की नजर में आई तो उन्होनें अपराधियों को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। इस बात की सूचना पुलिस को पहले ही दी जा चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे-तैसे दोनों लोगों को आक्रोषित भीड़ से बचाया तभी दोनों लोगों में से एक आदमी कहता है ‘मैं बम बनाने दो दिन के लिए आया था दो हजार रुपये देना था और 200 रुपये और बिस्किट दे दिए।