Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मेरठ दौरे पर बोले CM योगी, पूरा होने की कगार पर PM का 8 साल पहले का

मेरठ दौरे पर बोले CM योगी, पीएम मोदी के 8 साल पुराने इस सपने को सीएम योगी ने किया अब साकार

यूपी के CM योगी आदित्य नाथ मेरठ दौरे पर है। CM ने मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अतंर्गत 312 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के 700 छात्रों को स्मार्ट फोन व भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभाथियों को 200 घरौनी का वितरण किया गया। साथ ही आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

इसी बीच CM योगी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 सालों में भारत एक नए भारत बनने की ओर आग्रसर हुआ है। CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 8 साल पहले जो प्रण लिया था उसके परिणाम आज देखने को मिल रहे है।

योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के खाते में पहुंचा

वहीं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ DBT के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पहुंचा है। यह डिजीटल इंडिया के कारण ही संभव हो सका है। सीएम आगे कहते है कि आज जन कल्याण के लिए बहुत योजनाएं चलाई जा रही है। स्टैण्ड अप योजना, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि चलाई जा रही तमाम योजनाओं में से है।

CM आगे कहते है कि आजाद भारत में पहली बार योजनाओं को DBT के द्वारा लाभार्थियों के खातों में पहुंचते हुए देखा है। तो वहीं यह हम सबका सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए 25 वर्ष की कार्य योजना तैयार कर देशवासियों के सम्मुख प्रस्तुत की है।

महामारी को हराने में सफल रहे

CM योगी ने कहा कि कोरोना काल हम सब के लिए बहेद मुश्किल था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन के साथ सभी देशवासियों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई गई और कोरोना जैसी महामारी को हराने में सफल रहे।

CM ने आगे कहा कि मेरठ सहित पश्चिमी यूपी खेल एवं खिलाडियों के लिए उर्वर भूमि है। इसलिए प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मेरठ में महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द के नाम पर राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय के अलावा गांव में जिम व खेल का मैदान बनाए जाने की आवश्यकता है। जिस पर शासन स्तर से प्रयास जारी हैं।

युवाओं को नशे में बर्बाद नहीं होने देंगे

हमारे प्रदेश में युवाओं की बड़ी सख्यां है । जिस पर हमें सबको गर्व होना चाहिए। लेकिन युवाओं को नशे के कारण बर्बाद नहीं होने देंगे। जिसके चलते नशे के किसी अवैध कारोबार से जुडे हुए माफियाओं को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी तथा ऐसे नशा माफियाओं की सम्पत्ति जब्त की जायेगी।

इसके बाद CM ने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उद्योग एवं प्रदेश की जनता के आवागमन के लिए रोड़ कनेक्टिविटी की अहम भूमिका है। जिसके चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का संचालन शुरू हो गया है। तो वहीं आरआरटीएस, गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्यों में और तेजी लाते हुए कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़े-Sultanpur: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार, जमीन के अदल बदल में लाखों का गबन, बिचौलियों पर कार्रवाई

Exit mobile version