Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, आखिर क्यों पीछे खींचे कदम

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में चेहरों को लेकर सस्पेंस जारी है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक नया ट्विस्ट सामने आया है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उनका कहना है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रस्तावक बनेंगे. उन्होंने कहा, मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है और करता रहूंगा. मैं खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. मल्लिकार्जुन खड़गे जी मेरे सीनियर हैं.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, मैं उस दिन उनके आवास पर गया और उनसे कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दाखिल कर रहे हैं तो मैं अपना नामांकन दाखिल नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि वह दाखिल नहीं करेंगे. बाद में, मुझे प्रेस के माध्यम से पता चला कि वह एक उम्मीदवार हैं.

आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. शाम तक नामांकन की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हालांकि, मैच में अंत तक कौन रहेगा, इस पर फैसला 8 अक्टूबर को होगा, जो नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा. फिर 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: थरूर-खड़गे के साथ अब ये तीसरा नया नाम भी मैदान में, चुनाव को बनाया रोमांचक

Exit mobile version