राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफा विधानसभा अंतर्गत बृजपुरी गली नंबर 6 में मोहम्मद जैद नाम के युवक ने 2 लोगों पर चाकू से वार कर घायल किया। जहां घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वही डीसीपी जॉय एन तिर्की के मुताबिक दयालपुर थाने को इसकी पीसीआर कॉल शुक्रवार की रात 10:00 बजे प्राप्त हुई थी। वही पीड़ित परिवार से बात की तो उनका कहना था कि जो घायल है जिसकी नाम राहुल है।
क्या है पूरा मामला?
राहुल आइसक्रीम खाने के लिए 9:30 बजे के आसपास गया था और साथ ही पीड़ित की बहन की 28 जून की शादी थी। इसीलिए साथ में जो बैंकट हॉल था। वह भी चेक करना था मगर गली के बाहर ही उसने आइसक्रीम खाई और बराबर में चाऊमीन खा रहे, जिसका नाम मोहम्मद जैद है डीसीपी ने बताया जो आरोपी है जैद की राहुल और उसके एक साथी सोनू के साथ कहा सुनी हुई फिर उसने दोनों को चाकू मार दिया। जिसके बाद हंगामा और आरोपी ने अपने साथियों को भी बुला लिया।
डीसीपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जल्द टीम आरोपी का पता लगा रही है और मामला दर्ज कर लिया है जिसकी प्राथमिक संख्या नंबर 469/ 23 धारा 307/324 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। यह वही इलाका है जहां 2020 के फरवरी महीने में दंगे भी हुए थे दिल्ली के लोगों का कहना है कि यहां आए दिन मुस्लिम समुदाय के लोग झगड़ा करते रहते हैं और अपने पास चाकू भी रखते हैं और इलाके में दहशत का माहौल है।







